Xiaomi के वेदर App से अरुणाचल क्यों हुआ गायब? विवाद पर कंपनी ने दिया ये जवाब

Xiaomi Weather app
अभिनय आकाश । Oct 19 2020 5:33PM

चीन द्वारा समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने के कोरे दावे किए जाते रहे हैं। ऐसे में Xiaomi की तरफ से वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानाकारी न देने को चीनी समर्थन करार दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Xiaomi चीन के दावे को सपोर्ट करता है।

डेटा और ऐप्स को लेकर भारत में विवादों में रहने वाली चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी Xiaomi एक बार फिर से चर्चा में है। विवादों की वजह इस बार इस कंपनी का वेदर एप है। Xiaomi ने अपने वेदर एप भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को नहीं दिखा रहा है। जिसके बाद इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निशाना साधा। इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर ने इसे भारत और चीन सीमा विवाद से भी जोड़कर देखा जाने लगा। 

चीन के सपोर्ट का लगा था आरोप

चीन द्वारा समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताने के कोरे दावे किए जाते रहे हैं। ऐसे में Xiaomi की तरफ से वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश के मौसम की जानाकारी न देने को चीनी समर्थन करार दिया गया। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक Xiaomi चीन के दावे को सपोर्ट करता है। साथ ही Xiaomi पर भारत विरोधी गतिविधी में शामिल रहने का आरोप लगाया। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक से चीनी सैनिक को किया गिरफ्तार, प्रोटोकॉल के तहत होगी वापसी!

Xiaomi के बैन की मांग उठ चुकी है

Xiaomi चीन की अपनी छवि से बाहर निकलना चाहती है। चीन के साथ सीमा विवाद के वक्त भी इसके बैन की मांग उठी थी। उस वक्त कंपनी ने साफ किया था कि वो चीन नहीं, बल्कि एक भारतीय कंपनी है।

कंपनी ने बयान जारी कर दी सफाई

Xiaomi वेदर ऐप पर अरुणाचल प्रदेश का मौसम नहीं दिखाए जाने को लेकर कंपनी ने बयान जारी कर कहा, यह एक तकनीकी समस्या है, पूरे भारत में हमारे फैन्स व ग्राहकों द्वारा दिए गए प्यार व विश्वास पर हमें गर्व है। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा मामले को भारत-चीन तनाव से जोड़ने के बाद कंपनी का बयान आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़