इतना सन्नाटा क्यों है भाई! आखिर राहुल गांधी कहां हैं? जहां-जहां बिहार में पड़े कदम, वहां-वहां हुआ बंटाधार

Rahul
ANI
अभिनय आकाश । Nov 14 2025 8:20PM

फ़िलहाल, किसी को भी पता नहीं है कि जनरल कहाँ हैं जबकि उनकी सेना लड़खड़ा रही है। शुक्रवार को चुनाव परिणाम आने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "जब तक राहुल गांधी विदेश में किसी दूसरे टाइम ज़ोन में जागेंगे, तब तक एनडीए यहाँ ट्रॉफी उठा चुका होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी विदेश में हैं, लेकिन अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

कांग्रेस एक बार फिर फ्लॉप शो में रहीइस बार हार देश के सबसे राजनीतिक रूप से परिपक्व राज्य बिहार में हुई। लेकिन इस पराजय के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसी अफवाहें थीं कि उन्हें आखिरी बार अपनी भतीजी, प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया वाड्रा के साथ लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर देखा गया था। लेकिन कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और रागिनी नायक ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि राहुल और उनकी भतीजी का वायरल वीडियो सितंबर का है। तो फिर, बिहार में कांग्रेस का मुख्य चेहरा माने जाने वाले विपक्ष के नेता आखिर कहां हैं? अफ़वाहें थीं कि वह लंदन या मस्कट के लिए रवाना हो गए हैं। लेकिन फ़ैक्ट-चेक साइट न्यूज़मीटर के अनुसार, कांग्रेस या किसी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जो राहुल गांधी के लंदन या मध्य पूर्व जाने की पुष्टि करता हो।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले राहुल का 'वोट चोरी' दांव: क्या जेन-Z को भड़काने की साजिश?

फ़िलहाल, किसी को भी पता नहीं है कि जनरल कहाँ हैं जबकि उनकी सेना लड़खड़ा रही है। शुक्रवार को चुनाव परिणाम आने पर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "जब तक राहुल गांधी विदेश में किसी दूसरे टाइम ज़ोन में जागेंगे, तब तक एनडीए यहाँ ट्रॉफी उठा चुका होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी विदेश में हैं, लेकिन अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया।

जहां-जहां पैर पड़े राहुल के, तहां-तहां बंटाधार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बेअसर साबित हुई है क्योंकि यह यात्रा जिन क्षेत्रों से होकर गुजरी वहां भी प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में बीते 17 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा कथित वोट चोरी और मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ थी। यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी थी। यात्रा की शुरुआत जिस सासाराम में हुई थी, वहां महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा। सासाराम विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक मोर्चा की स्नेहलता ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सतेंद्र शाह को पराजित कियारोहतास जिले के बाद इस यात्रा का दूसरा प्रमुख पड़ाव औरंगाबाद जिला था। यहां पर भी महागठबंधन को निराशा हाथ लगी और स्थिति यह रही कि जिले की कुटुंबा विधानसभा सीट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार राम को भी हार का सामना करना पड़ायात्रा के दौरान गया शहर में राहुल गांधी की एक सभा हुई थी। इस क्षेत्र में भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री प्रेम कुमार विजयी रहे। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सीमांचल और कई अन्य इलाकों में भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन इन इलाकों में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़