किसके साथ गठबंधन करेगी आम आदमी पार्टी ? अरविंद केजरीवाल ने दिया दिलचस्प जवाब

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो

द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता इस बात से 'नाखुश' हैं कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व 'द कश्मीर फाइल्स' को बढ़ावा देने के लिए उनका 'उपयोग' कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए दान किया जाना चाहिए।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब में सरकार का गठन किया है। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई मुद्दों पर बात की। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पंडितों के दर्द पर अट्टहास लगाने वाले केजरीवाल ने अब नौकरी देने को लेकर बोला झूठ, प्रवासी शिक्षक संघ ने किया एक्सपोज 

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के साथ खास बातचीत में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पर नौटंकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि इस देश का आम आदमी अपना भविष्य खुद तय करे। हमारे देश में बहुत प्रतिभा है, उन्हें बस थोड़े से समर्थन की जरूरत है।

द कश्मीर फाइल्स फिल्म का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा नेता इस बात से 'नाखुश' हैं कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व 'द कश्मीर फाइल्स' को बढ़ावा देने के लिए उनका 'उपयोग' कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की कमाई को कश्मीरी पंडितों के कल्याण और पुनर्वास के लिए दान किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म नहीं देखी। कश्मीर पंडित फिल्म नहीं चाहते, वो तो पुनर्वास चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार होती तो मैं आपको (कश्मीरी पंडितों) को विश्वास दिलाता हूं कि मैं आप लोगों पर फिल्म बनाने के बजाय, आपका हाथ पकड़ कर कश्मीर में आपके घर छोड़ देता। इसी बीच उन्होंने भाजपा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ नहीं हूं, ना ही कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया और राहुल के, मै तो बस देश के बारे में सोचता हूं। 

इसे भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर दिए बयान के बाद अब डैमेज कंट्रोल में जुटे केजरीवाल, बोले- कश्मीरी पंडित मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि मुझे किसी पार्टी के साथ गठबंधन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। हम तो 130 करोड़ लोगों के साथ गठबंधन करेंगे। 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब और दूरदर्शन में दिखाने की लगातार मांग कर रही है। दिल्ली विधानसभा में भी अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के बजाय यूट्यूब पर डाल देना चाहिए इससे वो पूरी तरह से फ्री हो जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़