क्या दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार? जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कही यह बड़ी बात

Nitish Kumar
अंकित सिंह । Nov 11 2020 4:34PM

भाजपा जहां 74 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है वहीं जदयू को महज 43 सीटों पर ही कामयाबी मिली है। ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े को भी पार कर चुका है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनेंगे? ऐसा इसलिए है क्योंकि बिहार में अब तक छोटे भाई की भूमिका में रही बीजेपी इस बार जदयू से सीटों के मामले में बहुत आगे है। भाजपा जहां 74 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है वहीं जदयू को महज 43 सीटों पर ही कामयाबी मिली है। ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है। खबरें यह भी आ रही हैं कि शायद बिहार में भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाएं और नीतीश कुमार को केंद्र में कोई बड़ा मंत्रालय का पदभार सौंप दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: सही वक्त पर दुश्मन को दोस्त और दोस्त को दुश्मन बनाने में माहिर नीतीश एक बार फिर बनेंगे CM

इस बीच ऐसी खबरों को जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने खारिज कर दिया है। अशोक चौधरी ने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार अभी दिल्ली नहीं जाएंगे। बिहार विधानसभा का चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा गया था और वही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग ऐसा एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यह उनका अपना विचार हो सकता है। बिहार के जनता ने नीतीश कुमार के नाम पर वोट दिया है। ऐसे में कौन क्या कहता है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। भाजपा की ओर से भी लगातार यह बातें कही जा रही है कि भले ही नतीजे कैसे भी आए हो लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही बनेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़