पुलवामा आतंकी हमले पर बोले किरण रिजिजू, कायराना हमले का बदला लेंगे

will-take-revenge-for-terror-attacks-says-rijiju-over-pulwama-attack
[email protected] । Feb 14 2019 8:27PM

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हम इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके लिये जिम्मेदारों को सजा दिये बिना नहीं रहेंगे। हम हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लेंगे।

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए ‘‘कायराना’’ आतंकी हमलों के लिये जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और “हर मुमकिन तरीके” से इसका बदला लिया जाएगा। रिजिजू का यह बयान जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 30 जवानों के शहीद होने के कुछ घंटों बाद आया है। 

इसे भी पढ़ें : पुलवामा में जैश के फिदायीन हमले में CRPF के 30 जवान शहीद

गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि हम इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके लिये जिम्मेदारों को सजा दिये बिना नहीं रहेंगे। हम हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लेंगे। जम्मू कश्मीर के उरी में 2016 में हुए हमले के बाद से यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़