क्या दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया यह जवाब

Arvind Kejriwal
अंकित सिंह । Jan 9 2022 12:59PM

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोविड के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो।

दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। मामले आज 22000 के आसपास आने का अनुमान है। दिल्ली में सरकार की ओर से वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि अगर इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो कहीं ना कहीं राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है। इसी को लेकर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया। अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन लागू करने की फिलहाल सरकार की कोई योजना नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल लॉकडाउन लागू करने की कोई योजना नहीं है; यदि लोग मास्क पहनना जारी रखें तो हम ऐसा नहीं करेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में 24 घंटे के दौरान कोविड के 22 हजार मामले दर्ज होने की आशंका है। कोविड के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा प्रयास न्यूनतम पाबंदियां लगाने का है ताकि आजीविका प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि कल DDMA की दोबारा मीटिंग है, उस मीटिंग में हम विशेषज्ञों के साथ फिर से स्थिति का जायज़ा लेंगे कि और क्या-क्या करने की ज़रुरत है। केंद्र से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है। दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की ज़रूरत भी कम पड़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू के बीच डीडीएमए का फैसला, आज गुरुद्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी कर्फ्यू से छूट

आपको बता दें कि दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,181 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 19.60 प्रतिशत तक पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को कोविड-19 के 407 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण के 20,394 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 28.33 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 1,02,965 कोविड जांच की गई। इनमें 79,946 आरटी-पीसीआर जबकि शेष रैपिड एंटीजेन जांच शामिल हैं।लगभग 1,586 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़