चुनाव बांड पर SC के अंतिम फैसले का करेंगे इंतजार- भाजपा

will-wait-for-final-judgement-bjp-on-supreme-court-s-interim-order-on-electoral-bond

नलिन कोहली ने कहा कि जहां तक इस मुद्दे पर सरकार के रूख का सवाल है, उसे अदालत के समक्ष विचार के लिये रख दिया गया है। हम अंतिम फैसले का इंतजार करेंगे।

नयी दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह चुनाव बांड के विषय पर उच्चतम न्यायालय के अंतिम फैसले का इंतजार करेगी। पार्टी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार शीर्ष अदालत के समक्ष अपना रूख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है। भाजपा प्रवक्ता एवं उच्चतम न्यायालय के वकील नलिन कोहली ने कहा, ‘‘ जो भी उच्चतम न्यायालय का फैसला होगा, इसका पालन होगा और हमेशा उसका पालन होता रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: चुनावी चंदे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 30 मई तक राजनीतिक दलों को जानकारी सौंपने का दिया वक्त

उन्होंने कहा कि जहां तक इस मुद्दे पर सरकार के रूख का सवाल है, उसे अदालत के समक्ष विचार के लिये रख दिया गया है। हम अंतिम फैसले का इंतजार करेंगे।’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनावी बांड्स की रसीदों और दानकर्ताओं की पहचान का ब्यौरा सील बंद लिफाफे में चुनाव आयोग को सौंपे। शीर्ष अदालत ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे चुनाव पैनल को 30 मई तक दान राशि एवं दानकर्ता के बैंक खातों का ब्यौरा सौंपे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़