हरीश रावत ने उम्मीदवारों की सूची को लेकर साधा भाजपा पर निशाना, बोले- 7 दिनों में सामने आएगी पहली लिस्ट

Harish Rawat
प्रतिरूप फोटो

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि अगले सात दिनों के अंदर हम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे। लेकिन दूसरी सूची जारी करने से पहले हम देखेंगे कि भाजपा कितनी बीमार हुई है। उनकी बीमारी का अंदाजा लगाकर फिर हम अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेंगे।

नयी दिल्ली। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने बताया कि पार्टी सात दिनों के भीतर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि क्या पहली सूची में हरीश रावत का नाम होगा या नहीं ? 

इसे भी पढ़ें: सियासी पहाड़े से अध्यात्म के अखाड़े तक, देवभूमि उत्तराखंड में धर्म और राजनीति का रहा है खास कनेक्शन 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि अगले सात दिनों के अंदर हम उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे। लेकिन दूसरी सूची जारी करने से पहले हम देखेंगे कि भाजपा कितनी बीमार हुई है। उनकी बीमारी का अंदाजा लगाकर फिर हम अपनी दूसरी लिस्ट जारी करेंगे।

EC से की थी कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने सोमवार को राज्य सरकार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी। कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा था कि भाजपा सरकार ने चुनावों की तारीख के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आबकारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की हैं। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति में ना होते हुए भी राजनीतिक दलों के लिए उपयोगी हो जाते हैं बाबा रामदेव 

कांग्रेस ने जारी किया था थीम सॉन्ग

कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना 'थीम सॉन्ग' जारी किया था। जिसके जरिए कांग्रेस ने डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला था। कांग्रेस ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा थीम सॉन्ग का वीडियो साझा करते हुए कहा था कि उत्तराखंड को मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा, इसलिए तो जनता कह रही है- तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा। अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़