महाकाल मंदिर में हिजाब पहनकर घुसी महिला, दिमागी रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है महिला

Mahakal Mandir ujjain
सुयश भट्ट । Feb 18 2022 12:43PM

आशीष सिंह ने कहा कि महिला को हमने हिरासत में लिया। और जांच के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वहीं महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने पूछताछ की तो महिला अपने ऊपर भूतों का साया बताकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की बात की।

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महाकाल मंदिर में सुबह 8 बजे के करीब एक महिला हिजाब पहनकर मंदिर में घुस गई। जिसके बाद मंदिर में हड़कंप मच गया। महिला की पोशाक देखकर नंदी हॉल के पास खड़े सुरक्षा कर्मियों ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।  

दरअसल महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि महिला को हमने हिरासत में लिया। और जांच के दौरान पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार है। वहीं महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने पूछताछ की तो महिला अपने ऊपर भूतों का साया बताकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की बात की।

इसे भी पढ़ें:पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त शिवशंकर पटेरिया का हुआ निधन, कीटनाशक पीकर गवाई अपनी जान 

वहीं महाकाल प्रबंधक समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने महाकाल थाना पुलिस को बुलाकर इस बात की जानकारी दी।जिसके बाद पुलिस महिला को महाकाल थाने ले गई।यंहा पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला और थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने महिला से बात की तो उसने अपना नाम लक्ष्मी बताया और हिजाब पहनकर दर्शन करने को लेकर कोई जवाब नहीं दिया। 

जानकारी देते हुए आशीष सिंह ने कहा कि जैसे ही हमे जानकारी मिली वैसे ही हमने महिला को हिरासत में लेकर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। और जब महिला के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि वो दिमागी रूप से विक्षिप्त है।

इसे भी पढ़ें:10वीं बोर्ड की परीक्षा हुई शुरू, कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से हो रही है एग्जाम 

आपको बता दें कि इसके पहले भी मुस्लिम युवक टोपी पहन कर मंदिर में आ गया था जिस पर भी विवाद खड़ा हुआ था। महाकालेश्वर मंदिर में कुछ महीने पहले एक मुस्लिम युवक भी टोपी पहनकर महाकाल दर्शन करने पहुंचा था। जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। मंदिर में पहले भी कई बार मुस्लिमों के दर्शन करने पर हंगामा हो चुका है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़