सेना के शिविर पर आतंकी हमले के दौरान गोलीबारी में एक महिला की मौत

woman-killed-in-cross-firing-during-terror-attack-on-army-camp
[email protected] । Oct 20 2018 11:44AM

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना के शिविर पर आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई गोलीबारी में शुक्रवार रात एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलवामा के शादीमार्ग इलाके में सेना के शिविर पर यूबीजीएल हमले के बाद फायरिंग की गई।’’

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद हुई संक्षिप्त गोलीबारी में फिरदौस नाम की एक महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़