एटा में दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

rape
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 19 वर्षीय एक युवती का शव निर्वस्त्र अवस्‍था में नाले में मिला था। युवती के परिवार ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था जिसके उपरांत पुलिस ने जांच शुरू की।

एटा जिले के सकीट थाना की पुलिस ने एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार दो दिन पहले थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 19 वर्षीय एक युवती का शव निर्वस्त्र अवस्‍था में नाले में मिला था। युवती के परिवार ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था जिसके उपरांत पुलिस ने जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि मामले में उसी गांव के मनोज (28) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय आरोपी मनोज शराब के नशे में था और उसने लकड़ी की गठरी उठाने के बहाने किशोरी को सरसों के खेत में ले जाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्‍होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़