धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में जुटी महिलाएं, कोरोना उल्लंघन करने के आरोप में ग्राम प्रधान सहित 23 लोग गिरफ्तार

arrest

अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने इस धारणा के चलते आयोजन किया कि बलियादेव मंदिर में जल चढ़ाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

अहमदाबाद। कोरोना वायरस की समाप्ति के लिए एक धार्मिक आयोजन के लिए जिले के एक गांव में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि ग्राम प्रधान सहित 23 लोगों को कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन मई को सानंद तालुका के नवापुरा गांव के इस वीडियो में करीब 500 महिलाओं को एक मंदिर के चक्कर लगाते हुखा जा रहा है। सबने हाथों में पानी का पात्र पकड़ा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली दंगे में आईबी कर्मी की हत्या के दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

वीडियो में कुछ पुरुष पानी का पात्र स्वयंलेते और उसे मंदिर में खाली करते दिख रहे हैं। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने बताया कि कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने इस धारणा के चलते आयोजन किया कि बलियादेव मंदिर में जल चढ़ाने से कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़