मंत्री बिसाहूलाल के खिलाफ महिला कांग्रेस पहुँची थाने, भाजपा को नोटिस जारी

 police station against minister Bisahulal
दिनेश शुक्ल । Oct 20 2020 7:09PM

मंगलवार को बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ कुंजाम की पत्नी को कहे गये अपशब्दों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की गई है। जबकि रिटर्निंग अधिकारी ने बिसाहूलाल सिंह की अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी भाजपा प्रत्याशी और मंत्री बिसाहूलाल के खिलाफ एफआईआर करने मंगलवार को थाने पहुँची। भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी के खिलाफ सोमवार को अभद्र टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंगलवार को बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ कुंजाम की पत्नी को कहे गये अपशब्दों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की गई है। जबकि रिटर्निंग अधिकारी ने बिसाहूलाल सिंह की अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया जी आपके नेता के बयान से माताएं-बहिन आहत, कार्यवाही नहीं की तो आपकी सहमति मानी जाएगी

तो दूसरी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी जान से मारने की धमकी देने के मामले में बिसाहूलाल सिंह के खिलाफ शिकायत की है। जिला कांग्रेस कमेटी व महिला कांग्रेस कमेटी ने अनूपपुर कोतवाली का घेराव कर लिखित रूप में शिकायत देते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा कहे गए अपशब्द के मामले में कार्यवाही की मांग की गई। वहीं उपस्थित महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में चूड़ी दिखाकर मंत्री बिसाहूलाल सिंह को कहे गए अपशब्द के विरोध में चूड़ी पहन कर घर में बैठने कहा। मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विरोध में सैकड़ों की संख्या में महिला और कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे। महिला कांग्रेस की शिकायत के बाद थाना प्रभारी की गैर हाजिरी मं  एसडीओपी कीर्ति बघेल ने शिकायती आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह प्रदर्शन मंगलवार की दोपहर अनूपपुर की सड़कों व थाने के बाहर लगभग आधे घंटे तक जारी रहा। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की आपत्ति के बाद भी कमलनाथ बोले माफी क्यों मांगू

वहीं मंगलवार को ही अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा को नोटिस जारी कर मंत्री बिसाहूलाल सिंह के उस बयान पर जवाब मांगा है जिसमे उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ की पत्नी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। रिटर्निंग अधिकारी ने मीडिया में चल रही खबरों में स्वत: संज्ञान लेकर नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को सोमवार को सोशल मीडिया में अमर्यादित टिप्पणी की थी। मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी ने कैमरों के सामने आकर कहा कि मैं बिसाहूलाल सिंह को पिता के समान मानती थी, लेकिन मेरे पति चुनाव लड़ रहे है तो वह गंदा आरोप लगा रहे है मेरे को बोलते है कि वो रखैल है, मेरे बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा। इस दौरान कुंजाम की पत्नी का गला भर आया और वह रोने लगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़