बीमार CPI(M) नेता से मिलने श्रीनगर पहुंचे येचुरी, 4 दिन पहले प्रशासन ने लौटाया था

केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने की घोषणा करने के चार दिन बाद नौ अगस्त को भी येचुरी श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था।
श्रीनगर। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी अपने बीमार कॉमरेड मोहम्मद युसूफ तारिगामी से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। तारिगामी पांच अगस्त से हिरासत में हैं। केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने की घोषणा करने के चार दिन बाद नौ अगस्त को भी येचुरी श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था।
बृहस्पतिवार को येचुरी दोपहर की उड़ान से श्रीनगर पहुंचे। हवाईअड्डे पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें गेस्ट हाऊस ले गये। बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने येचुरी को पूर्व विधायक तारिगामी से मिलने के लिए श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी थी।
I will be travelling to Srinagar to meet our Comrade. Other things, on my return. pic.twitter.com/ciKbQRly0n
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) August 28, 2019
अन्य न्यूज़











