बीमार CPI(M) नेता से मिलने श्रीनगर पहुंचे येचुरी, 4 दिन पहले प्रशासन ने लौटाया था

yechury-in-srinagar-to-meet-ailing-colleague-tarigami
[email protected] । Aug 29 2019 4:42PM

केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने की घोषणा करने के चार दिन बाद नौ अगस्त को भी येचुरी श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था।

श्रीनगर। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी अपने बीमार कॉमरेड मोहम्मद युसूफ तारिगामी से मिलने के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। तारिगामी पांच अगस्त से हिरासत में हैं। केंद्र द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने की घोषणा करने के चार दिन बाद नौ अगस्त को भी येचुरी श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था। 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से 370 हटाने पर केंद्र को SC का नोटिस, पांच जजों वाली संविधान पीठ अक्टूबर में करेगी सुनवाई

बृहस्पतिवार को येचुरी दोपहर की उड़ान से श्रीनगर पहुंचे। हवाईअड्डे पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उन्हें गेस्ट हाऊस ले गये। बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने येचुरी को पूर्व विधायक तारिगामी से मिलने के लिए श्रीनगर जाने की इजाजत दे दी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़