भाजपा का दामन थामने वाले विधायकों को येदियुरप्पा ने बताया भविष्य के विधायक और मंत्री

yeddyurappa-told-the-legislators-who-had-changed-the-bjp-in-the-past-the-future-mlas-and-ministers
[email protected] । Nov 14 2019 3:31PM

उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इन विधायकों के उपचुनावों में खड़े होने का रास्ता साफ किया है। ऐसे में यह आश्वासन मुख्यमंत्री की तरफ से कांग्रेस-जद (एस) के अयोग्य विधायकों का पार्टी में स्वागत करने के दौरान सामने आया।

बेंगलुरु। भाजपा का बृहस्पतिवार को दामन थामने वाले, अयोग्य ठहराए गए अधिकतर विधायकों को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने “भविष्य के विधायक और मंत्री” करार दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो वादा किया गया है उसे निभाया जाएगा। ऐसे में इसे स्पष्ट संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि ये विधायक पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनावों में पार्टी के उम्मीदवार होंगे।  उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में इन विधायकों के उपचुनावों में खड़े होने का रास्ता साफ किया है। ऐसे में यह आश्वासन मुख्यमंत्री की तरफ से कांग्रेस-जद (एस) के अयोग्य विधायकों का पार्टी में स्वागत करने के दौरान सामने आया। 

इसे भी पढ़ें: अयोग्य ठहराये गए विधायकों पर न्यायालय के फैसले का कोई मतलब नहीं: कुमारस्वामी

येदियुरप्पा ने कहा, “इन 17 कांग्रेस-जद(एस) विधायकों के विधायक पद और कुछ के मंत्रीपद भी छोड़ने के बलिदान की वजह से, मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सका।” अयोग्य ठहराए गए विधायकों और उनके समर्थकों का स्वागत करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, “मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम आपसे किये गए वादे का अक्षरश: पालन करेंगे और आपको धोखा नहीं देंगे।” उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कर्नाटक में 17 कांग्रेस-जद(एस) विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी थी लेकिन उन्हें उपचुनाव में खड़े होने की इजाजत दे दी थी। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने येदियुरप्पा पर बोला तीखा हमला, कर्नाटक की ‘नाजायज’ सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए

येदियुरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से छोटे-मोटे मतभेदों को भुलाकर उपचुनावों में पार्टी की जीत के लिये काम करने को कहा। उन्होंने कहा, “हम सौ फीसद 15 की 15 सीटें जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है, मैं पार्टी में शामिल होने वालों को यह आश्वस्त करना चाहता हूं...पूर्व विधायकों को मेरी शुभकामनाएं, जो भविष्य के विधायक और मंत्री भी हैं।”  भाजपा को सत्ता में बने रहने के लिये इन 15 में से कम से कम छह सीटों पर जीत दर्ज करने की जरूरत है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़