योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया मतदान, बोले- बंगाल के विपरीत UP में नहीं हुई हिंसा

yogi-adityanath-casts-his-vote-in-gorakhpur
[email protected] । May 19 2019 10:31AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ के प्राथमिक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आदित्यनाथ बूथ पर सात बजे से पहले पहुंच गये और उन्होंने बूथ पर पहला वोट डाला।

गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ के प्राथमिक विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आदित्यनाथ बूथ पर सात बजे से पहले पहुंच गये और उन्होंने बूथ पर पहला वोट डाला। इसके बाद योगी ने एएनआई संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव एक लोकतंत्र में एक त्योहार है, जिस तरह से लोगों ने इन चुनावों में भाग लिया है वह सराहनीय है।

इसे भी पढ़ें: क्या 1977 का रायबरेली दोहराएगा वाराणसी लोकसभा क्षेत्र: मायावती

इसी बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल हिंसा की बात करते हुए कहा कि अगर हम उत्तर प्रदेश से इसकी तुलना करें तो पिछले 6 चरणों में यूपी में हिंसा नहीं हुई थी। योगी के अलावा  सपा बसपा प्रत्याशी रामभुवाल निषाद ने ढौडियाह प्राथमिक विद्यालय में करीब साढ़े सात बजे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने भी अपना वोट डालने के बाद दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन यहां से तीन लाख से अधिक वोटो से जीतेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़