कानपुर में योगी आदित्यनाथ का जय श्री राम के उद्घोष से स्वागत

Yogi Adityanath
Image source: @myogiadityanath
अजय कुमार । Aug 29 2024 3:07PM

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विकास के मॉडल के लिए पूरे यूपी की तारीफ होती है लेकिन आपने 2017 से पहले सरकार को देखा है। उससे पहले प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। गुंडागर्दी थी। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे।

कानपुर। उत्तर प्रदेश की दस विधान सभा सीटों पर शीघ्र होने वाले उप विधान सभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया। योगी जब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो जय श्री राम के उद्घोष से पूरा सभा स्थल गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही लोग उत्साह से झूम उठे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी न सिर्फ जनता को संबोधित किया बल्कि युवाओं को लैपटॉप, मोबाइल वितरित करने के साथ नियुक्ति पत्र भी बांटे। मुख्यमंत्री ने विक्ट्री का साइन दिखाकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। योगी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव का रण बिगुल फूंकने आए हैं। सीसामऊ से सपा नेता इरफान सोलंकी की विधायकी जाने के बाद से यह सीट रिक्त है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने 725 करोड़ रुपये की 332 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया है। साथ ही ऐलान किया कि बडे़ पैकेट के साथ कानपुर की पहचान रह चुकी लाल इमली का पुर्नरुत्थान किया जाएगा।

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विकास के मॉडल के लिए पूरे यूपी की तारीफ होती है लेकिन आपने 2017 से पहले सरकार को देखा है। उससे पहले प्रदेश पहचान के लिए मोहताज था। गुंडागर्दी थी। बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश के अंदर कोई आना नहीं चाहता था। जो नौजवान बाहर जाता था, उसकी पहचान का संकट था। इस पीड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा। साढ़े सात वर्ष में प्रदेश कोई लंबी दूरी तय कर ले। आज सुशासन का क्या मॉडल होता है, आज उत्तर प्रदेश तय करता है।

इसे भी पढ़ें: CM Yogi ने सपा पर साधा निशाना, बोले- लाल टोपी वाले अपने काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं

सीएम योगी ने कहा अभी कार्यक्रम स्थल आ रहा था, मैने वित्त मंत्री से पूछा- आपने इस इमारत को देखा है, यह क्या है? उन्होंने जवाब दिया कि यह लाल इमली है। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की लाल इमली के बंद होने कारण कांग्रेस है। यह कांग्रेस की बेइमानी और भ्रष्टाचार का एक इमारत बन चुका है। जहां यहां के नौजवानों को रोजगार मिलना चाहिए, लेकिन यह भ्रष्टाचार की इमारत बन चुकी है, लेकिन आगे ऐसा नहीं रहेगा, इसका पुर्नरूत्थान किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़