मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर ओवैसी की तैयारियां शुरू, बोले- योगी आदित्यनाथ को दोबारा CM नहीं बनने देंगे

Asaduddin Owaisi

आगामी चुनाव को लेकर आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाली एआईएमआईएम अब उत्तर प्रदेश में अपनी किस्मत आजमाने वाली है। बता दें कि आगामी चुनाव को लेकर आईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन किया है। कहा जा रहा है कि ओवैसी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे। 

इसे भी पढ़ें: BJP, कांग्रेस, सपा-बसपा सब देखते रह जाएंगे, राजभर UP में 5 CM और 20 डिप्टी सीएम वाले फॉर्मूले के साथ सरकार बनाएंगे! 

इसी बीच ओवैसी का एक बयान सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसमें वह योगी आदित्यनाथ को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देने की बात कर रहे हैं। एआईएमआईएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो साझा किया। जिसमें लिखा कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, इंशा'अल्लाह। वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी एक सभा को संबोधित कर रहे हैं। जहां पर उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह योगी को दोबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, नहीं बनने देंगे। अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, मेहनत करेंगे तो सबकुछ होगा इंशाअल्लाह। मगर हमारी कोशिश यही है कि दोबारा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार न बने।

इसे भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देगी सुभासपा : राजभर 

इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि भारत के मुस्तकबिल को लेकर मजलिस के पास भी एक विजन है। हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने पैग़ाम को जनता तक पहुंचाएं और ये सिर्फ अवाम का हक है कि वो हमें अपनाए या न अपनाएं। पहले भी कहा था, अब भी कह रहे हैं, मजलिस चुनाव लड़ेगी। देश के हर कोने में लड़ेगी। बार-बार लड़ेगी इंशा'अल्लाह।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़