योगी आदित्यनाथ का अल्टीमेटम, त्योहारों में अशांति फैलाई तो खैर नहीं, उपद्रवियों पर होगी 'कड़ी कार्रवाई'!

Yogi
ANI
रेनू तिवारी । Sep 27 2025 9:57AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दशहरा जैसे पर्वों के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़े निर्देश जारी किए हैं। अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, एफआईआर और हिंसा के मास्टरमाइंड की संपत्ति जांचने का आदेश, सरकार की अपराधियों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के किसी भी प्रयास के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। त्योहारों के मद्देनजर, उन्होंने असामाजिक तत्वों पर 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने, तत्काल एफआईआर दर्ज करने और उपद्रवियों की संपत्तियों की जांच के आदेश दिए हैं।

योगी का अल्टीमेटम, 'जीरो टॉलरेंस' से कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों को कुचल देंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई के साथ कुचल देगी। पर्व-त्योहारों के अवसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के प्रयासों पर कड़ी चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, दशहरा बुराई और आतंक के दहन का पर्व है।

 अशांति फैलाने वालों के मास्टरमाइंड की संपत्ति जांच

उपद्रवियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि वे दोबारा कभी ऐसी हरकत करने की सोचेंगे भी नहीं।’’ एक आधिकारिक बयान के मुताबिक उन्होंने निर्देश दिए कि उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज की जाए। हिंसा के मास्टरमाइंड की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच का भी उन्होंने निर्देश दिया।

कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कहर! योगी सरकार का एक्शन प्लान तैयार

मुख्यमंत्री शुक्रवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उन्होंने अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति दोहराते हुए कहा कि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़