योगी सरकार का बड़ा ऐलान, दोषियों की सम्पत्ति जब्त कर दिलायेंगे PF की एक-एक पाई

yogi-government-s-big-announcement-will-seize-the-property-of-the-culprits-and-get-pf-one-by-one
मुख्यमंत्री ने संविधान दिवस पर आयोजित राज्य विधानमण्डल के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधान परिषद में अपने वक्तव्य में पीएफ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा हम किसी भी कर्मचारी के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि के निवेश में हुए घोटाले की भरपाई इसके दोषियों की सम्पत्ति जब्त करके करेगी। मुख्यमंत्री ने  संविधान दिवस  पर आयोजित राज्य विधानमण्डल के एक दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधान परिषद में अपने वक्तव्य में पीएफ घोटाले का जिक्र करते हुए कहा  हम किसी भी कर्मचारी के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक: योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा  जो भी इस घोटाले में लिप्त होगा, उसकी पूरी सम्पत्ति जब्त करके एक-एक कर्मचारी की पाई-पाई लौटाने का काम करेंगे। योगी ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उसे कतई बख्शेगी नहीं। सरकार ने यह कहा है तो वह करके दिखायेगी। पीएफ घोटाला मामले में गिरफ्तार किये जा चुके उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के पूर्व प्रबन्ध निदेशक ए.पी. मिश्र की तरफ इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा  इस पूरे पीएफ घोटाले का मास्टरमाइंड पिछली (सपा) सरकार का सबसे प्रिय अधिकारी हुआ करता था। उसको जेल में ठूंसने का काम हमारी सरकार ने किया है। मालूम हो कि बिजलीकर्मियों की भविष्य निधि का निजी संस्था डीएचएफएल में गलत तरीके से निवेश किया गया है। डीएचएफएल से धन निकालने के बम्बई उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद पीएफ के करीब 2268 करोड़ रुपये उसमें फंस गये हैं।इस मामले को लेकर राज्य के बिजलीकर्मी आंदोलन कर रहे हैं।

 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़