योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- खुद को कहते हैं समाजवादी, लेकिन इनके नस-नस में दौड़ रहा तमंचावाद

Yogi Adityanath
अंकित सिंह । Jan 25 2022 11:21AM

यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी सपा उम्मीदवारों के बहाने अखिलेश पर तंज कसा है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो हमने कहा कि सपा गुंडो की पार्टी है, वो अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं। जिस प्रकार टिकट वितरण किया जा रहा है, जिनकी ज़मानत कोर्ट भी रद्द कर रहा है, आज़म खान और उनके बेटे को भी वे टिकट दे रहे हैं। अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चाहते हैं।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है।

आपको बता दें कि भाजपा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों पर जमकर आरोप लगा रही है। दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने गुंडे और बदमाशों को टिकट दिया है। यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भी सपा उम्मीदवारों के बहाने अखिलेश पर तंज कसा है। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो हमने कहा कि सपा गुंडो की पार्टी है, वो अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं। जिस प्रकार टिकट वितरण किया जा रहा है, जिनकी ज़मानत कोर्ट भी रद्द कर रहा है, आज़म खान और उनके बेटे को भी वे टिकट दे रहे हैं। अखिलेश यादव फिर से उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव से पहले दलबदल की राजनीति जारी, अनिल वर्मा ने छोड़ी भाजपा तो सुभाष राय ने समाजवादी पार्टी

मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी ने जो सूची(उम्मीदवार) दी है वो बहुत ही दुखदायी है। भारतीय दंड संहिता की कोई ऐसी धारा नहीं बची जिसके तहत अपराधियों को उन्होंने टिकट न दी। चुनाव का नतीजा भाजपा के पक्ष में आएगा। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें मैनपुरी जिले के करहल से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेल में बंद नेता आजम खान को रामपुर से और पार्टी विधायक नाहिद हसन को फिर से कैराना से टिकट दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़