'तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, मैं अकेले सामना करूंगी...', स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

Swati Maliwal
ANI
अंकित सिंह । May 22 2024 12:02PM

महिला नेता ने आगे लिखा कि ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना।

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर वरिष्ठ नेताओं पर उनके खिलाफ बोलने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। आप के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें पार्टी के भीतर की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नेताओं को उनकी निजी तस्वीरें जारी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उसने कहा कि यह उसे "तोड़ने" की एक युक्ति थी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है। 

इसे भी पढ़ें: Rajnath Singh ने मुख्यमंत्री आवास में मालीवाल पर हमले को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा

महिला नेता ने आगे लिखा कि ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे। किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमरीका में बैठे वॉलंटियर्स को फ़ोन करके मेरे ख़िलाफ़ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ है।

इसे भी पढ़ें: Swati Maliwal के चेतावनी देते ही SIT विभव को उठाकर ले गई मुंबई, शुरू हो गया तगड़ा एक्शन

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए। मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है। मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़