अमेठी में मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव नौडाड के पास उस समय हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिद्धार्थनगर जा रहे थे तभी उनका दोपहिया वाहन सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गया।

अमेठी जिले में सोमवार को एक मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने के कारण एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गांव नौडाड के पास उस समय हुई, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिद्धार्थनगर जा रहे थे तभी उनका दोपहिया वाहन सड़क किनारे पीपल के पेड़ से टकरा गया।

थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान अब्दुल्ला (28) के रूप में हुई। हादसे में घायल आलम को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़