बेरोजगारी दर के बहाने राहुल ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- युवाओं के अरमान टूटे

young-people-arman-breaks-in-modis-government-says-rahul-gandhi
[email protected] । Mar 7 2019 8:59AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी दर बढ़ने से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा कि खेतों में, कारख़ानों में,सीनों में नौजवानों के चुभते हुए रहते हैं टूटे टुकड़े अब अरमानों के।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी दर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में युवाओं के अरमान टूट गए। गांधी ने बेरोजगारी दर बढ़ने से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए फेसबुक पोस्ट में कहा कि खेतों में, कारख़ानों में,सीनों में नौजवानों के चुभते हुए रहते हैं टूटे टुकड़े अब अरमानों के।

इसे भी पढ़ें: अमेठी में प्रधानमंत्री ने आयुध कारखाने के नाम पर झूठ बोला: राहुल गांधी

दरअसल, सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर फरवरी 2019 में 7.2 फीसदी पहुंच गयी। सितंबर 2016 के बाद यह सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। वहीं, पिछले साल फरवरी 2018 में बेरोजगारी दर 5.9 फीसदी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़