2 साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक ने की खुदकुशी, अग्निपथ योजना से था काफी परेशान

suicide
Prabhasakshi
निधि अविनाश । Jun 17 2022 5:24PM

सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शख्स हरियाणा के जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला था। रोहतक में दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। लेकिन सेना में भर्ती न निकलने के कारण युवक काफी हताश हो गया था।

जब से केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना का ऐलान किया है तभी से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को ऐलान किए गए अग्निपथ योजना को लेकर बवाल थम नहीं रहा है। इसी बीच सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। शख्स हरियाणा के जींद जिले के लिजवाना गांव का रहने वाला था। रोहतक में दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था। लेकिन सेना में भर्ती न निकलने के कारण युवक काफी हताश हो गया था और इसी वजह से शख्स ने  हॉस्टल के रूम में पंखे से फंदा लगाकरआत्महत्या कर लिया।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की अग्निपथ' योजना, देश के करोड़ों युवाओं के साथ क्रूर मजाक: नाना पटोले

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सचिन लाठर के रूप में हुई है। 23 साल के सचिन के पिता सेना रिटायर्ड हैं। परिजनों के मुताबिकस गुरुवार की सुबह इसकी सुसाइड की खबर मिली। मृतक सेना में भर्ती होने के लिए 2 साल से तैयारी कर रहा रहा था।उसका गोवा में सेना भर्ती का फिजिकल टेस्ट भी क्लियर हो गया था लेकिन 2 दिन पहले ही भर्ती कैंसिल कर दी जिससे वह काफी हताश हो गया था। पीजीआई थाना के पुलिस जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया, हमें सूचना मिली कि देव कालोनी में एक पीजी होस्टल के रूम में सचिन ने सुसाइड कर लिया।परिजनों ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि सचिन दो साल से सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था।वह रोहतक में पीजी होस्टल में रह रहा था।अभी चार साल की नई सेना भर्ती पालिसी आने से वह काफी परेशान था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़