जूडा के समर्थन में उतरी युवा कांग्रेस, अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने किया मांगों का समर्थन

 President Vikrant Bhuria
प्रतिरूप फोटो
दिनेश शुक्ल । Jun 3 2021 10:18PM

भूरिया ने जूनियर डाक्टर्स के घरों पर पुलिस के द्वारा परिवार को प्रताडि़त करने की भी निंदा की है, उनका कहना है कि सरकार को इस तरह से आवाजें दबाने का काम नहीं करना चाहिए

भोपाल। मध्य प्रदेश में जूनियर डाक्टर्ज की हड़ताल के समर्थन में अब मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस भी आ गई है। प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने शिवराज सरकार से माँग की है कि जूडा की माँगों को तुरंत माना जाए ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सार्थक रूप से चलती रहें। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया पहले जूडा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। विक्रांत भूरिया का कहना है कि जूडा की माँगे सही हैं, उनको सरकार ने आश्वासन दिया था, इसलिए उनकी माँगों को पूरा किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रतिदिन 1 करोड़ टीकाकरण की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

उन्होंने कहा कि पर आज सरकार अपनी बात से पलट रही है, जो कि इस सरकार की शोषण वाली सोच दर्शाती है। भूरिया ने जूनियर डाक्टर्स के घरों पर पुलिस के द्वारा परिवार को प्रताड़ित करने की भी निंदा की है, उनका कहना है कि सरकार को इस तरह से आवाजें दबाने का काम नहीं करना चाहिए, वो जूडा की हर जायज माँग के साथ खड़े हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़