राहुल के खिलाफ बिहार में प्राथमिकी के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

Youth Congress
ANI

बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की।

भारतीय युवा कांग्रेस ने बिहार में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के विरोध में शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बिहार की भाजपा और जनता दल (यूनाईटेड) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि राहुल गांधी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं और वह किसी फर्जी मामले से झुकने वाले नहीं हैं। वहीं दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा, राहुल गांधी जी के पीछे युवाओं की शक्ति है, उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस प्राथमिकी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की थी। इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था। कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप गतिरोध उत्पन्न हो गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़