‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’ की मांग को लेकर अभियान चलाएगी युवा कांग्रेस

youth-congress-to-campaign-for-national-unemployed-register-demand
[email protected] । Jan 22 2020 6:13PM

सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 28 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित रैली का मुख्य एजेंडा भी बेरोजगारी होगा और उसमें गांधी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की युवा इकाई बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से इस सप्ताह ‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’ (एनआरयू) बनाने की मांग करेगी और इसको लेकर देशभर के युवाओं के बीच अभियान चलाएगी। भारतीय युवा कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में ‘एनआरसी नहीं, एनआरयू’ अभियान की शुरुआत की जा सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 28 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित रैली का मुख्य एजेंडा भी बेरोजगारी होगा और उसमें गांधी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे।

इसे भी पढ़ें: संबित पात्रा का तंज, कांग्रेस का नाम ‘‘मुस्लिम लीग कांग्रेस’’ होना चाहिए

युवा कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर देश का ध्यान बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से भटकाने की कोशिश कर रही है। हम ‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’ की मांग को लेकर अभियान चलाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम युवाओं से अलग अलग माध्यमों से संपर्क करेंगे। हम मिस्ड कॉल के जरिए भी लोगों का समर्थन हासिल करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़