चिलचिलाती धूप में साइकिल से खाना पहुंचा रहा था डिलिवरी बॉय, पुलिस ने दिखाई दरियादिली

deliver boy
Google common license

विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे (22) तेज गति से साइकिल चलाते हुए भोजन के पार्सल लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया,‘‘युवक से बातचीत पर पता चला कि वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है।’’

इंदौर (मध्यप्रदेश)।इंदौर में एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के 22 वर्षीय कर्मचारी को साइकिल से घर-घर खाना पहुंचाते देख पुलिस ने उसकी आर्थिक मदद करते हुए उसे मोटरसाइकिल दिलवाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में रात्रि गश्त के दौरान देखा कि पसीने से लथ-पथ जय हल्दे (22) तेज गति से साइकिल चलाते हुए भोजन के पार्सल लेकर जा रहा था। उन्होंने बताया,‘‘युवक से बातचीत पर पता चला कि वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए धन नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: पति का था दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो गुस्से में उठाया यह कदम

काजी ने बताया कि विजय नगर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने आपस में चंदा करके शहर के एक वाहन डीलर को शुरुआती भुगतान (डाउन पेमेंट) किया और हल्दे को मोटरसाइकिल दिलवा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि स्वाभिमानी युवक ने पुलिस से कहा है कि वह अपने दम पर मोटरसाइकिल की बाकी किश्तें जमा कराएगा। मोटरसाइकिल के लिए पुलिस का आभार जताते हुए हल्दे ने कहा, ‘‘पहले मैं साइकिल से हर रात भोजन के महज छह से आठ पार्सल घरों तक पहुंचा पाता था लेकिन अब मैं मोटरसाइकिल से हर रात 15 से 20 भोजन पार्सल पहुंचा रहा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़