Nashik में भाजपा विधायक को Facebook पर धमकी देने वाला युवक हिरासत में

Facebook
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधायक को कथित तौर पर धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

 पुलिस ने एक युवक को नासिक सेंट्रल से विधायक देवयानी फरांदे को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया है। यह घटना तीन अप्रैल को हुई थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जय भवानी रोड इलाके के रहने वाले एक युवक ने तीन अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक कथित आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड़ ने उपनगर थाने और द्वारका चौक के सामने प्रदर्शन किया था।

उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुणे-नासिक राजमार्ग पर वाहनों के ऊपर पथराव भी किया था। अधिकारी ने बताया, व्यक्ति को उपनगर पुलिस ने पकड़ लिया है। कुछ दिन पहले फरांदे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, फरांदे की मांग के जवाब में एक व्यक्ति ने फेसबुक पर विधायक को धमकी देते हुए दावा किया कि वह मामले को तूल दे रही हैं। हमने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और उनके साथ एक सिपाही को तैनात किया है।

अधिकारी ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधायक को कथित तौर पर धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़