मऊ रेलवे स्टेशन के पास आपराधिक प्रवृत्ति के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या

murder
Creative Common

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गुलशन यादव (26)के रूप में हुई है, जो दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया का निवासी था। गुलशन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और यह ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया गया है।

मऊ जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के सामने मंगलवार शाम लगभग आठ बजे बदमाशों ने आपराधिक प्रवृत्ति के एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ युवक को कथित रूप से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गुलशन यादव (26)के रूप में हुई है, जो दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रामपुर चकिया का निवासी था। गुलशन पर पहले से आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और यह ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताया गया है।

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर ईंट के टुकड़े पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या में उनका इस्तेमाल किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश सिंह अत्री ने बताया कि गुलशन यादव की हत्या कुछ बदमाशों ने की, जिनमें से एक हाल ही में जेल से छूटकर आया था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़