‘नक्सलवाद’ और ‘भेदभावपूर्ण’ वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा यूट्यूब

youtube-will-ban-naxalism-and-discriminatory-video
[email protected] । Jun 6 2019 5:24PM

गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की यह घोषणा घृणा और हिंसा वाली सामग्री को हटाने के इंटरनेट के प्रयासों में नवीनतम कदम है।

वाशिंगटन। यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि वह नस्लवाद और भेदभाव को बढ़ावा देने वाले या उनका महिमामंडन करने वाले वीडियो पर प्रतिबंध लगाएगा। साथ ही वह यहूदी नरसंहार या सैंडी हूक स्कूल गोलीबारी जैसी दस्तावेजों से प्रमाणित हिंसक घटनाओं को नकारने वाले वीडियो पर भी रोक लगाएगा।

इसे भी पढ़ें: चुनावों में Facebook और Google की कमाई में जबरदस्त इजाफा, भाजपा रही सबसे आगे

गूगल के मालिकाना हक वाले वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म की यह घोषणा घृणा और हिंसा वाली सामग्री को हटाने के इंटरनेट के प्रयासों में नवीनतम कदम है।

इसे भी पढ़ें: यूट्यूब ने नोट्रे-डेम आग को गलती से 9/11 हमलों के साथ जोड़ा

यूट्यूब ने कहा कि आज हम घृणा वाले भाषण की नीति में एक और कदम बढ़ा रहे हैं खासतौर से उन वीडियो को प्रतिबंधित करके जिनमें भेदभाव को न्यायोचित ठहराते हुए आरोप लगाया जाता है कि किसी समूह का किसी अन्य समूह पर वर्चस्व है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़