वाईएसआर कांग्रेस का एक और विधायक तेदेपा में शामिल

[email protected] । Apr 23 2016 2:23PM

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के एक और विधायक आज तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गये। इसके साथ ही राज्य में दल बदलने वाले विधायकों की संख्या 13 हो गयी है।

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के एक और विधायक आज तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गये। इसके साथ ही राज्य में दल बदलने वाले विधायकों की संख्या 13 हो गयी है। अनंतपुर जिले के कादिरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अत्तर चंद्र बाशा मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में आज सुबह सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये।

नेता प्रतिपक्ष वाईएस जगमोहन रेड्डी ने सूबे के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मिलकर सत्तारूढ़ दल द्वारा उनके विधायकों की कथित खरीद फरोख्त की शिकायत दर्ज करायी। वाईएसआर कांग्रेस के कादिरी क्षेत्र के स्थानीय नेता भी बाशा के साथ तेदेपा में शामिल हो गये। बाशा ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए तेदेपा में शमिल हुए हैं। वाईएसआर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव के समक्ष एक याचिका दाखिल की है, जिसमें दलबदलुओं को अयोग्य ठहराने की मांग की गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़