Rajesh Pilot Birth Anniversary: राजस्थान की सियासत का बड़ा नाम थे राजेश पायलट, कभी घर-घर जाकर बेचते थे दूध

Rajesh Pilot Birth Anniversary
Instagram

आज ही के दिन यानी की 10 फरवरी को राजेश पायलट का जन्म हुआ था। राजेश पायलट अपने बलबूते कई बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे थे। उन्होंने देश में अपनी छवि किसान नेता के रूप में बनाई थी।

राजस्थान की सियासत में कांग्रेस नेता राजेश पायलट का नाम आज भी सम्मान से लिया जाता है। आज ही के दिन यानी की 10 फरवरी को राजेश पायलट का जन्म हुआ था। राजेश पायलट अपने बलबूते कई बार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे थे। उन्होंने देश में अपनी छवि किसान नेता के रूप में बनाई थी। वहीं उनका पूरा परिवार सूबे की सियासत में सक्रिय है। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर राजेश पायलट के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा

गौतमबुद्ध नगर जिले के वेदपुरा गांव में 10 फरवरी 1945 को राजेश पायलट का जन्म हुआ था। इनके पिता का नाम राजेश्वर प्रसाद बिधूड़ी था। वहीं पिता की मौत के बाद राजेश घर-घर जाकर दूध बेचने का काम करते थे। काम के साथ-साथ वह दिल्ली के अंग्रेजी मीडियम म्यूनिसिपल बोर्ड स्कूल में पढ़ाई करते थे। फिर साल 1974 में राजेश पायलट ने रमा पायलट को अपनी जीवनसंगिनी बनाया।

वायुसेना से सियासत तक का सफर

बता दें कि साल 1971 में राजेश पायलट ने भारत-पाक युद्ध में भारतीय वायुसेना की तरफ से अहम भूमिका निभाई थी। वहीं देश सेवा के बाद राजेश पायलट ने वायु सेना से इस्तीफा देकर सियासत में प्रवेश किया था।

राजनीतिक जीवन

वहीं साल 1980 में राजेश पायलट ने पहली बार भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इस सीट पर चुनाव जीतकर सांसद बने। फिर साल 1984 में वह दौसा से सांसद चुने गए। इसके बाद देश के तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने राजेश पायलट को केंद्रीय मंत्री बनाया। वहीं साल 1991 से लेकर 1999 तक उन्होंने लगातार दौसा सीट पर जीत बनाए रखी। फिर साल 1991, 1996, 1998 और 1999 के चुनाव में जीत हासिल कर वह 20 साल तक सांसद रहे।

मृत्यु

वहीं 11 जून 2000 को भंडाना गांव के पास सड़क दुर्घटना में राजेश पायलट की मृत्यु हो गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़