Teji Bachchan Death Anniversary: मनोविज्ञान प्रोफेसर और कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थीं तेजी बच्चन, बनाई थी अलग पहचान

मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन और बॉलीवुड के अभिनेता अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन का 21 दिसंबर को निधन हो गया था। उनको एक समाज सेविका और मनोविज्ञान प्रोफेसर के रूप में भी जाना जाता है। वह एक सरल व्यवहार और कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थीं।
आज ही के दिन यानी की 21 दिसंबर को प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी तेजी बच्चन का निधन हो गया था। तेजी बच्चन को थिएटर और प्ले का काफी शौक था। बताया जाता है कि एक बार तेजी बच्चन ने एक नाटक में 'लेडी मैकबेथ' का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा उनको एक समाज सेविका और मनोविज्ञान प्रोफेसर के रूप में भी जाना जाता है। वह एक सरल व्यवहार और कुशल सामाजिक कार्यकर्ता थीं। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर तेजी बच्चन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और परिवार
ब्रिटिश भारत में 12 अगस्त 1914 को तेजी बच्चन का जन्म हुआ था। वह पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा पूरी करने के बाद लाहौर से मनोविज्ञान की पढ़ाई की थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक अंग्रेजी के प्रोफेसर हरिवंश से हुए थी।
इसे भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Death Anniversary: देश के पहले गृहमंत्री थे सरदार वल्लभभाई पटेल, क्यों कहा जाता था लौह पुरुष
ऐसे हुए हरिवंश से मुलाकात
जब तेजी बच्चन की प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से मुलाकात हुई, तो वह पहले से शादीशुदा थे। इस दौरान हरिवंश राय अपनी पत्नी के निधन के दुख से उबर रहे थे। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और फिर साल 1941 में तेजी और हरिवंश ने इलाहाबाद में शादी कर ली। इनके दो बेटे हुए, जिनमें अमिताभ जो हिंदी फिल्मों में आए और दूसरे अजिताभ जोकि पेशे से बिजनेसमैन हैं।
फिल्मों में कैमियो
बता दें कि साल 1973 में तेजी बच्चन को फिल्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन के निदेशकों के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं साल 1976 में उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी-कभी' में एक कैमियो भी किया था।
तेजी बच्चन और इंदिरा गांधी
नेहरू परिवार और बच्चन परिवार की दोस्ती जगजाहिर है। लेकिन इस दोस्ती में तेजी और इंदिरा गांधी का नाम भी शामिल है। तेजी और इंदिरा दोनों अच्छी दोस्त थीं। फिर उन दोनों की दोस्ती को राजीव और अमिताभ बच्चन ने आगे बढ़ाया था।
मृत्यु
साल 2007 के नवंबर महीने में स्वास्थ्य खराब होने के कारण तेजी बच्चन को आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया था। वहीं 21 दिसंबर 2007 को तेजी बच्चन का निधन हो गया था।
अन्य न्यूज़












