Muhammad Zia-ul-Haq Birth Anniversary: पाकिस्तान के चौथे फौजी तानाशाह और छठे राष्ट्रपति थे जिया उल हक

Muhammad Zia ul Haq
Creative Commons licenses

आज ही के दिन यानी की 12 अगस्त को मुहम्मद जिया उल हक का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो का तख्तापलट करके जिया उल हक ने सत्ता छीन ली थी। पाकिस्तान के चौथे फौजी तानाशाह और छठे राष्ट्रपति थे, जिन्होंने करीब 11 साल तक शासन किया था।

पाकिस्तान में सेना ने कई बार तख्तापलट किया है। आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के सबसे ताकतवर नेता की, जिसने तख्तापलट करके प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो से सत्ता छीन ली थी। वह और कोई नहीं बल्कि जनरल जिया उल हक थे। आज ही के दिन यानी की 12 अगस्त को मुहम्मद जिया उल हक का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो ने खुद जिया उल हक को सेना प्रमुख के पद पर पदोन्नत किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर मुहम्मद जिया उल हक के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म और शिक्षा

पंजाब के जालंधर में 12 अगस्त 1924 को जिया उल हक का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से की थी। वहीं देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार पाकिस्तान में जाकर बस गया।

इसे भी पढ़ें: Pervez Musharraf Birth Anniversary: राजद्रोह मामले पर सुनाई गई थी मौत की सजा, जानिए परवेज़ मुशर्रफ के अर्श से फर्श पर आने की कहानी

भारत-पाकिस्तान युद्ध में सक्रिय

साल 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में जिया उल हक कश्मीर में सक्रिय रूप से तैनात थे। युद्ध के बाद जिया उल हक को कर्नल के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था। फिर साल 1969 में वह खुद ब्रिगेडियर बन गए। बता दें कि साल 1976 में सात अधिकारियों को दरकिनार करके तत्कालीन प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो ने जिया को सेना प्रमुख नियुक्त किया था। 

तख्तापलट

सेना प्रमुख का पद संभालने के ठीक एक साल बाद 1977 में जिया उल हक ने एक सैन्य तख्तापलट में भुट्टो सरकार को उखाड़ फेंका। उन्होंने पूरे पाकिस्तान में मार्शल लॉ लागू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यह अस्थायी है और जल्द चुनाव होंगे। जिया उल हक पाकिस्तान के चौथे फौजी तानाशाह और छठे राष्ट्रपति थे, उन्होंने साल 1977 में तख्तापलट करने के बाद करीब 11 साल तक देश की कमान संभाली थी।


मृत्यु

वहीं 17 अगस्त 1988 को प्लेन हादसे में जिया उल हक की मौत हो गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़