फोटो गैलरी
डल झील में शिकारा की सवारी का आनंद लेते पर्यटक
कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। चिल्ला-ए-कलां यानी सर्दियों का सबसे कठोर दौर होता है। यह 21 दिसंबर से शुरू होता है। चिल्ला-ए-कलां के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है। श्रीनगर में डल झील पर ठंडी सर्दियों की सुबह पर्यटक शिकारा की सवारी का मज़ा ले रहे हैं। देखिए कुछ तस्वीरें।



























