
लाल किला बम धमाका: NIA ने बढ़ाई दो मुख्य आरोपियों की रिमांड, बड़े खुलासे की उम्मीद
राष्ट्रीयDec 26, 2025 4:14PM
डॉ. मल्ला को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है और एजेंसी ने उन्हें मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है। एनआईए का आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर उमर-उन-नबी को पनाह दी और हमले से जुड़े सबूतों को नष्ट करने में शामिल होने के अलावा रसद संबंधी सहायता भी प्रदान की। 18 दिसंबर को नौवें आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए गए डार जम्मू और कश्मीर के निवासी हैं और उमर-उन-नबी के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं।