Physical Relationship Advice: रिश्ते के लिए अच्छी नहीं संभोग से दूरी, शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

Side effects of not having sex
Prabhasakshi
एकता । Dec 6 2022 7:29PM

पार्टनर के साथ हफ्ते में दो से तीन बार संबंध बनाने वाले व्यक्ति नहीं बनाने वालो की तुलना में ज्यादा हेल्दी होते हैं। संभोग करना और नहीं करना सबकी अपनी इच्छा पर निर्भर है, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि सेक्स से दूरी स्वास्थ्य पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।

शारीरिक संबंध बनाना शरीर की बेहद ही जरुरी जरूरत होती है। हालाँकि, बहुत से लोग इस बात से इंकार करते हैं। लोग चाहें कितना भी इंकार कर लें, लेकिन सच्चाई इसी बात के इर्द-गिर्द ही घूमती है। सभोग, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। पार्टनर के साथ हफ्ते में दो से तीन बार संबंध बनाने वाले व्यक्ति नहीं बनाने वालो की तुलना में ज्यादा हेल्दी होते हैं। संभोग करना और नहीं करना सबकी अपनी इच्छा पर निर्भर है, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि सेक्स से दूरी स्वास्थ्य पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। चलिए आज हम आपको सेक्स नहीं करने से शरीर को होने वाले नुकसानों के बारें में बताते हैं।

तनाव बढ़ जाता है- संभोग करने से शरीर में गुड हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जो तनाव दूर करने में मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप सेक्स से दूरी बना लेते हैं तो आपके जीवन में तनाव बढ़ सकती है। इसलिए अलावा सेक्स नहीं करने से रिश्ते और मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Wedding Gifts Ideas: शादी की पहली रात को बनाना चाहते हैं खास? पार्टनर को गिफ्ट में दें ये चीजें

इम्युनिटी कमजोर हो जाती है- सेक्स करने से इम्यूनोग्लोबिन नाम का केमिकल रिलीज होता है, जो शरीर को बीमारियों के खिलाफ बेहतर ढंग से लड़ने में मदद करता है। इसलिए अगर आप सेक्स करना छोड़ देंगे तो शरीर में इस केमिकल के स्तर में कमी आ जाएगी और आपकी इम्युनिटी कमजोर होती चली जाएगी। कमजोर इम्युनिटी की वजह से आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Arrange Marriage: शादी के लिए हाँ कहने से पहले पार्टनर से जरूर पूछ लें ये सवाल, नहीं तो बाद में पड़ सकता है पछताना

पार्टनर धोखा दे सकता है- किसी के साथ रिश्ते में हैं तो सेक्स एक तरफा जरूरत नहीं होती है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध नहीं बना रहे हैं और उनका शरीर इस चीज की मांग कर रहा है तो यह बात आपके रिश्ते के लिए बिलकुल भी अच्छी नहीं है। पार्टनर की जरूरतों को पूरा नहीं करेंगे तो उनकी किसी और में दिलचस्पी बढ़ सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़