राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अक्षय तृतीया पर संभव, शाहीन बाग में विफल रहे वार्ताकार !

ram-mandir-trust-1st-meeting-analysis-in-chai-par-sameeksha
[email protected] । Feb 22 2020 1:42PM

ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद बाहर निकले सदस्यों से बातचीत में जो संकेत उभर कर आये हैं वह यह हैं कि रामनवमी के दिन चूँकि अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ भगवान के दर्शनों के लिए आती है इसलिए उस दिन शायद राम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम रखना मुश्किल होगा।

 इस सप्ताह के मुद्दों की बात करें तो राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक संपन्न हुई जिसमें ट्रस्ट का सांगठनिक ढाँचा तो सामने आया ही यह भी साफ हो गया कि अब राम मंदिर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए अयोध्या जा सकते हैं। विपक्ष की माँग है कि जिस तरह राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है उसी तरह मस्जिद के निर्माण के लिए भी ट्रस्ट बनाया जाये।

जहाँ तक अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य कब शुरू होगा, यह सवाल है तो इसके बारे में कहा जा सकता है कि ट्रस्ट की पहली बैठक के बाद बाहर निकले सदस्यों से बातचीत में जो संकेत उभर कर आये हैं वह यह हैं कि रामनवमी के दिन चूँकि अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ भगवान के दर्शनों के लिए आती है इसलिए उस दिन शायद राम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम रखना मुश्किल होगा। रामनवमी के दिन अयोध्या में आने वाले भक्तों की संख्या 15 से 20 लाख के आसपास रहती है और पुलिस उन्हीं को संभालने में लगी रहती है ऐसे में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करना मुश्किल होगा। अब बहुत संभावना यह है कि अक्षय तृतीया यानि 26 अप्रैल के दिन राम मंदिर का शिलान्यास हो। अक्षय तृतीया ही वह शुभ दिन है जब चारों धामों के कपाट खुलते हैं। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त रहता है और इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जो निश्चित ही सफल होता है। ऐसी भी रिपोर्टें हैं कि संतों ने ट्रस्ट की बैठक के दौरान राम मंदिर निर्माण के लिए कामदा एकादशी यानि 4 अप्रैल का मुहूर्त सुझाया है। कामदा एकादशी के अलावा तीन और तारीखों पर भी विचार किया गया। पहली तारीख 25 मार्च चैत्र प्रतिपदा है, इस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इसके अलावा 2 अप्रैल यानि रामनवमी और 8 अप्रैल यानि हनुमान जयंती पर भी चर्चा की गयी। लेकिन, संतों की तरफ से 4 अप्रैल की एकादशी को ही राम मंदिर निर्माण का मुहूर्त करने पर जोर दिया जा रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब दायित्व संभाल लिया है कि अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर दुनिया का सबसे विशाल, भव्य और दिव्य मंदिर बने। देखा जाये तो ईसाइयों का तीर्थ वेटिकन सिटी 110 एकड़ और मक्का मस्जिद 99 एकड़ में है। ट्रस्ट इससे ज्यादा इलाके में राम मंदिर तीर्थ का विस्तार करने की योजना बना रहा है। ट्रस्ट के पास अभी राम मंदिर के लिए 70 एकड़ की जमीन है। ट्रस्ट के कुछ सदस्यों ने आसपास की संभावित जमीनों का जायजा भी लिया है। अरविंदो आश्रम 3 एकड़ जमीन देने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रस्ट 111 एकड़ में राम मंदिर तीर्थ का निर्माण करने पर विचार कर रहा है। अयोध्या का राम मंदिर आकाश को छूने वाला तो होगा ही साथ ही अयोध्या नगरी को भी इस तरह सजाया संवारा जायेगा कि वह धार्मिक दृष्टि से पूरी दुनिया में सबसे बड़ा उदाहरण बने। इसके अलावा ट्रस्ट की पहली बैठक में इस बात पर करीब-करीब यह आम राय बन चुकी है कि राम मंदिर का मॉडल वही रहेगा, जो विश्व हिन्दू परिषद ने बनवाया था। इस तरह के भी संकेत हैं कि रामलला जोकि अभी टैंट में विराजमान हैं उनको एक भवन में स्थापित किया जाये।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को दबाव में नहीं लाया जा सकता, CAA विरोधी यह बात समझ नहीं पा रहे

ट्रस्ट की पहली बैठक से जो बातें और साफ हुईं वह यह थीं कि राम जन्मभूमि न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट के अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया है। जब मोदी सरकार ने ट्रस्ट के गठन का ऐलान किया था तो अपना नाम नहीं पाकर महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी नाराज हो गये थे लेकिन सरकार ने एक योजना के तहत दो सदस्यों को नामित करने का अधिकार ट्रस्ट को सौंप दिया था और ट्रस्ट ने महंत नृत्य गोपाल दास और विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को इसमें शामिल कर अध्यक्ष और महासचिव की जिम्मेदारी प्रदान कर दी। यदि सरकार सीधे इन लोगों को नामित करती तो उस पर तमाम उंगलियां उठ सकती थीं। 

ट्रस्ट ने एकमत से राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र को सौंपा गया है। नृपेंद्र मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के करीबी माने जाते हैं और उनकी कई अहम परियोजनाओं को मूर्त रूप दे चुके हैं। नृपेंद्र मिश्रा को यह जिम्मेदारी मिलना दर्शाता है कि भवन निर्माण की गति और गुणवत्ता पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी निगाह रखेंगे। ट्रस्ट के सदस्यों ने अपनी पहली बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आभार जताया और अब भक्तों को इंतजार है भव्य राममंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने का। 

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आगामी सप्ताह में होने वाला भारत दौरा भी इस सप्ताह चर्चा में रहा क्योंकि ट्रंप अपनी भारत यात्रा के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं और सार्वजनिक रूप से कभी यह कह रहे हैं कि मेरा स्वागत करने के लिए 70 लाख लोग आ रहे हैं तो कभी कह रहे हैं कि मेरा स्वागत करने के लिए 1 करोड़ लोग मौजूद रहेंगे। देखा जाये तो ट्रंप की यात्रा से पहले ही यह साफ हो चुका है कि भारत और अमेरिका कोई बड़ी ट्रेड डील नहीं करने जा रहे हैं इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि ट्रंप की इस यात्रा का उद्देश्य कहीं इस वर्ष होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अनिवासी भारतीयों के वोट हासिल करना तो नहीं है। खास बात यह है कि ट्रंप भारत यात्रा पर तो आ रहे हैं लेकिन पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं इसलिए भी इस यात्रा पर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं।

इसके अलावा शाहीन बाग का मुद्दा इस सप्ताह भी उलझन की स्थिति में ही बना रहा। सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार दल का गठन कर शाहीन बाग के लोगों को समझाने के लिए भेजा लेकिन यह दल तीन दिन धरना स्थल पर बातचीत के लिए गया और लगभग खाली हाथ वहाँ से लौट आया। अब देखना होगा कि यह सुप्रीम कोर्ट को क्या रिपोर्ट सौंपते हैं और कोर्ट उस पर क्या निर्णय लेता है। जहाँ तक सरकार की बात है तो प्रधानमंत्री ने इसी सप्ताह एक बार फिर साफ कर दिया कि नागरिकता संशोधन कानून को किसी कीमत पर वापस नहीं लिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़