Asian Athletics Championships: 18 वर्षीय पूजा ने महिलाओं की हाई जम्प में जीता गोल्ड मेडल

Pooja
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 30 2025 5:45PM

18 वर्षीय पूजा ने साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की हाई जम्प में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ये कारनामा करने वाली पूजा दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले बॉल एलॉयसियस एशियाई चैंपियनशिप में ऊंची कूद में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला थीं।

साउथ कोरिया के गुमी में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय एथलीट पूजा ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, 18 वर्षीय पूजा ने महिलाओं की हाई जम्प में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। पूजा ने सीजन का सर्वश्रेष्ठ 1.89 मीटर का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की। उनके इस प्रयास ने उनका खुद का अंडर-20 राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।  

 

 बता दें कि, ये कारनामा करने वाली पूजा दूसरी भारतीय हैं। उनसे पहले बॉल एलॉयसियस एशियाई चैंपियनशिप में ऊंची कूद में मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला थीं। जिन्होंने 2000 में गोल्ड और 2002 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया।   

 

18 वर्षीय भारतीय एथलीट ने इसके बाद सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए 1.92 मीटर की कोशिश की, लेकिन वह चूक गईं। 1.92 मीटर का मौजूदा रिकॉर्ड 2012 में सहाना कुमार ने बनाया था। 

इसके साथ ही पूजा के अलावा, भारत ने शुक्रवार को दो और गोल्ड मेडल जीते। इनमें गुलवीर सिंह ने पुरुषों की 5000 मीटर और नंदिनी अगासरा ने हेप्टाथलॉन में जबकि पारूल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिल्वर मेडल जीता।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़