टाटा मुंबई मैराथन 2020 में 64 साल के धावक की मौत

64-year-old-runner-dies-in-tata-mumbai-marathon-2020
[email protected] । Jan 19 2020 5:06PM

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह दौड़ते समय गिर गये। उन्हें दक्षिण दिल्ली स्थित बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉम्बे अस्पताल के सलाहकार चिकित्सक डा गौतम भंसाली ने पीटीआई से कहा, ‘‘मंजालकर को जब यहां लाया गया तो उनका निधन हो गया था।

मुंबई। टाटा मुंबई मैराथन 2020 में भाग लेने वाले 64 साल के एक धावक का दिल का दौरा पड़ने से रविवार को यहां निधन हो गया।आयोजकों ने बताया कि पालघर जिले के नालासोपारा इलाके के गजेन्द्र मंजालकर पिछले चार साल से इस मैराथन में भाग ले रहे हैं। वह रविवार को भी यहां मैराथन में भाग लेने के लिए पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: कप्तान विराट कोहली ने राहुल की तारीफ में कहा- अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह दौड़ते समय गिर गये। उन्हें दक्षिण दिल्ली स्थित बॉम्बे अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉम्बे अस्पताल के सलाहकार चिकित्सक डा गौतम भंसाली ने पीटीआई से कहा, ‘‘मंजालकर को जब यहां लाया गया तो उनका निधन हो गया था। उनकी मौत हृदयगति रूकने से हुई। ’’

इसे भी पढ़ें: राहुल के वन-डे में 1000 रन पूरे, कहा- स्मिथ, विलियमसन के वीडियो देखकर सेंटर में खेलना सीखा

Australia से मुकाबले के लिए कितनी तैयार है टीम, बता रहे हैं Virat Kohli 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़