पदक से चूकने के बावजूद अपने प्रदर्शन से खुश हैं अभिनव बिंद्रा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 09, 2016 11:41AM
दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटने के बावजूद भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश है। बिंद्रा रियो ओलंपिक में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।
रियो डि जिनेरियो। दूसरा ओलंपिक पदक जीतने का सपना टूटने के बावजूद भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से खुश है। बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारत को ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा का पहला स्वर्ण दिलाने वाले बिंद्रा रियो ओलंपिक में पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे।
अपना पांचवां और आखिरी ओलंपिक खेल रहे बिंद्रा ने पत्रकारों से कहा, ''ऐसा होता है। किसी को चौथे नंबर पर रहना था और मैं रहा। मैने अच्छा प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ''मैने पूरी कोशिश की और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। यह अच्छा और कठिन दिन था। मैंने अपना सब कुछ दिया और ओलंपिक में दुनिया में चौथे स्थान पर रहकर अपने कैरियर से विदा ली। पदक जीतता तो और अच्छा होता। मैं बहुत करीब पहुंचा लेकिन मैं खुश हूं।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़