AFC चैंपियंस लीग का स्थगित होना तय, आईएसएल आयोजन में नहीं अटकेगा रोड़ा

isl
एएफसी चैंपियन्स लीग का स्थगित होना तय है।एफसी गोवा इस सत्र में एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण में खेलने वाला पहला भारतीय क्लब बनेगा। एसीएल पहले 15 फरवरी से शुरू होनी थी।

नयी दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2020-21 के बाकी मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) चैंपियन्स लीग का अप्रैल तक स्थगित होना तय है। एएफसी सदस्य देशों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। एफसी गोवा इस सत्र में एशियाई चैंपियन्स लीग (एसीएल) के ग्रुप चरण में खेलने वाला पहला भारतीय क्लब बनेगा। एसीएल पहले 15 फरवरी से शुरू होनी थी।

इसे भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने DRS में ‘अंपायर्स कॉल’ रूल को लेकर जताई नाराजगी, ICC को कहीं ये बात

पहले माना जा रहा था कि एसीएल में खेलने से उसके इंडियन सुपर लीग के अभियान में बाधा उत्पन्न होगी लेकिन महाद्वीपीय प्रतियोगिता के स्थगित होने से अब ऐसा नहीं होगा। आईएसएल ने अभी 11 जनवरी तक का कार्यक्रम ही घोषित किया था और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही बाकी बचे मैचों का कार्यक्रम जारी करेगा। आईएसएल सत्र के मार्च के मध्य तक समाप्त होने की संभावना है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़