अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी मोल्स को दी इस पद की जिम्‍मेदारी

afghanistan-cricket-board-gives-responsibility-for-this-post-to-andy-moles
[email protected] । Oct 4 2019 5:47PM

दौरे के दौरान अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 224 रन के बड़े अंतर से जीता था और फिर मेजबानों के साथ फाइनल के रद्द होने के कारण त्रिकोणीय श्रृंखला ट्राफी भी साझा की थी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी।

काबुल (अफगानिस्तान)। इंग्लैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर एंडी मोल्स को अफगानिस्तानी टीम का क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया। दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज मोल्स पिछले महीने बांग्लादेश के सफल दौरे पर अफगानिस्तान के अंतरिम कोच थे। 

दौरे के दौरान अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 224 रन के बड़े अंतर से जीता था और फिर मेजबानों के साथ फाइनल के रद्द होने के कारण त्रिकोणीय श्रृंखला ट्राफी भी साझा की थी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी। 

इसे भी पढ़ें: करियर का दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल के ननिहाल में जश्न का माहौल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि एंडी मोल्स को क्रिकेट निदेशक और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया। मोल्स को खेल में 25 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह लेवल-चार के कोच भी हैं। क्रिकेट बोर्ड ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर लांस क्लूजनर को 2020 तक के लिये मुख्य कोच नियुक्त किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़