करियर का दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल के ननिहाल में जश्न का माहौल

the-atmosphere-of-celebration-in-mayank-agarwal-s-grandmother-house
[email protected] । Oct 4 2019 3:10PM

मथुरा निवासी उनके मामा अनुज गर्ग ने बताया, बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन मयंक ने बंगलुरू में पढ़ते हुए ही अंडर-13 टीम में जगह बना ली थी। इसके बाद 15 की उम्र में क्लब लीग मैच में होते हुए यहां तक पहुंचे। वह पिछले वर्ष दिसम्बर में टीम इंडिया में शामिल किए गए।

मथुरा। करियर के पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके मयंक अग्रवाल के मथुरा जनपद में भूतेश्वर रोड स्थित ननिहाल में जश्न का माहौल है। गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक ने 215 रन की पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती झटकों के बाद संभला दक्षिण अफ्रीका, एल्गर ने बनाया शतक

मथुरा निवासी उनके मामा अनुज गर्ग ने बताया, बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन मयंक ने बंगलुरू में पढ़ते हुए ही अंडर-13 टीम में जगह बना ली थी। इसके बाद 15 की उम्र में क्लब लीग मैच में होते हुए यहां तक पहुंचे। वह पिछले वर्ष दिसम्बर में टीम इंडिया में शामिल किए गए। उन्होंने कहा कि मयंक के अपने पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी बेहद खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़