ब्राजील में लंबे समय बाद क्लब फुटबॉल के लिए प्रशंसको को स्टेडियम में आने की अनुमति

football

फ्लेमेंगो ने बुधवार को ब्रासीलिया में कुल 5-1 से बढ़त के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की की। स्थानीय गवर्नर इबेनिस रोचा ने 18,000 प्रशंसकों के भाग लेने की अनुमति दी थी लेकिन टिकटों की धीमी बिक्री और कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल के कारण ज्यादा प्रशंसकों स्टेडियम नहीं पहुंचे।

रियो दि जेनेरियो। ब्राजील की शीर्ष घरेलू फुटबॉल टीमों में शामिल फ्लेमेंगो के लगभग 7,000 प्रशंसकों ने कोपा लिबर्टाडोरेस के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मैच के लिए स्टेडियम में मौजूद थे, जहां घरेलू टीम ने अर्जेंटीना के डिफेन्सा वाई जस्टिसिया के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत दर्ज कर उन्हें जश्न मनाने का मौका दिया। पिछले साल मार्च के बाद से ब्राजील में स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी में खेला गया यह क्लब स्तर का पहला फुटबॉल मैच था।

इसे भी पढ़ें: ममता पर रूपा गांगुली का पलटवार, कहा- बंगाल संभल नहीं रहा, देश चलाने का देख रहीं सपना

फ्लेमेंगो ने बुधवार को ब्रासीलिया में कुल 5-1 से बढ़त के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की की। स्थानीय गवर्नर इबेनिस रोचा ने 18,000 प्रशंसकों के भाग लेने की अनुमति दी थी लेकिन टिकटों की धीमी बिक्री और कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल के कारण ज्यादा प्रशंसकों स्टेडियम नहीं पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष नड्डा 24-25 जुलाई को गोवा के दौरे पर आएंगे : मुख्यमंत्री सावंत

स्टेडियम आने के लिए प्रशंसकों को यह साबित करना जरूरी था कि उनका पूरा टीकाकरण हो गया है और दो दिन पहले कोविड-19 जांच में वे नेगेटिव रहे है। इससे पहले 10 जुलाई को माराकाना स्टेडियम में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के निर्णायक मैच में 4,500 प्रशंसकों ने भाग लिया लिया था। इस मैच में अर्जेंटीना ने ब्राजील को 1-0 से हराया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़