अखिल, जितेंदर इस साल छह पेशेवर मुकाबले खेलेंगे

[email protected] । Feb 18 2017 4:11PM

पेशेवर मुक्केबाजी में कैरियर की नयी पारी शुरू करने जा रहे पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन और एशियाई खेलों के पदक विजेता जितेंदर कुमार इस साल छह मुकाबले खेलेंगे जिनकी शुरूआत एक अप्रैल को चार दौर के मुकाबले से होगी।

नयी दिल्ली। पेशेवर मुक्केबाजी में कैरियर की नयी पारी शुरू करने जा रहे पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन और एशियाई खेलों के पदक विजेता जितेंदर कुमार इस साल छह मुकाबले खेलेंगे जिनकी शुरूआत एक अप्रैल को चार दौर के मुकाबले से होगी। अखिल और जितेंदर दोनों ने 2008 ओलंपिक में उम्दा प्रदर्शन करके सुखिर्यां बंटोरी थी। वे एक अप्रैल को मुंबई में विजेंदर सिंह के दोहरे एशियाई खिताबी मुकाबले के जरिये पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। अखिल सुपर लाइटवेट वर्ग में और जितेंदर सुपर फीदरवेट वर्ग में उतरेंगे। 

अखिल ने कहा, ''हम काफी समय से अभ्यास कर रहे हैं। अब मुकाबले में एक महीने के करीब समय बचा है लेकिन हमारे पास हालात के अनुकूल तुरंत ढलने और नतीजे देने का अनुभव है।’’ वहीं जितेंदर ने कहा, ''अखिल ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। मुझे यकीन है कि यह सफर भी अच्छा होगा।’’ हरियाणा के इन दोनों मुक्केबाजों ने आज आईओएस बाक्सिंग प्रमोशंस के साथ करार किया। दोनों गुड़गांव में आईओएस की अकादमी में अभ्यास करेंगे। इस महीने के आखिर में मैनचेस्टर से एक कोच उनके साथ जुड़ेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़