भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने कट हासिल किया

anirban-lahiri-shoots-second-straight-68-makes-cut
[email protected] । Jan 12 2019 3:37PM

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी 2019 में पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और उनका कुल स्कोर चार अंडर 136 है।

होनोलुलु। अनिर्बान लाहिड़ी लगातार दूसरे दौर में दो अंडर 68 के स्कोर से हवाई में सोनी ओपन में संयुक्त 35वें स्थान के साथ कट हासिल करने में सफल रहे। लाहिड़ी 2019 में पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं और उनका कुल स्कोर चार अंडर 136 है।

इसे भी पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर ने स्पार्टन स्पोर्ट्स से तोड़ा नाता, सलाहकार बोर्ड के थे सदस्य

इस बीच मैट कूचर ने लगातार दूसरे दौर में 63 के स्कोर से 14 अंडर 126 के कुल स्कोर के साथ एंड्रयू पुटनेम पर दो शाट की बढ़त बना रखी है। पुटनेम ने दूसरे दौर में 65 का स्कोर बनाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़