पाकिस्तान के बड़े-बड़े वादों की खुली पोल, गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को दिखाया गया ठेंगा, जानें पूरा मामला

Arshad Nadeem
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 18 2025 1:38PM

पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने ही देश की पोल पट्टी खोल दी है। नदीम ने कहा है कि, मेडल जीतनेके बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। नदीम ने कहा है कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं।

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने ही देश की पोल पट्टी खोल दी है। नदीम ने कहा है कि, मेडल जीतनेके बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। नदीम ने कहा है कि उनके लिए की गई भूमि आवंटन की घोषणाएं फर्जी थीं। नदीम ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए भारत के नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल जीता था। 89.45 मीटर का थ्रो करने वाले नीरज दूसरे स्थान पर रहे थे। 

ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, पाकिस्तानी जैवलिन स्टार को कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और सरकार प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय पुरस्कारों का वादा किया गया। हालांकि, नदीम को वादा किए गए नकद पुरस्कार विधिवत प्रदान किए गए, लेकिन घोषित भूमि आवंटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। 

नदीम ने कहा कि, उनका ध्यान प्लॉट पर नहीं, बल्कि पूरी तरह एथलेटिक करियर पर केंद्रित है। पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, नदीम की इंग्लैंड में मांसपेशियों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई है। वह अब पिंडली की चोट से उबर रहे हैं पिंडली की इंजरी के कारण से ही वह हाल की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सके थे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़